ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद साऊथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने लिया सन्यास, इस मामले है नंबर वन
वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका के बीच हुआ यह सेमीफाइनल मुकाबले काफी दिलचस्प रहा। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 212 रन बनाए। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खो कर मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। साउथ अफ्रीका के इस हार के साथ इस टीम के एक महान खिलाड़ी ने संन्यास ले लिए।
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
साउथ अफ्रीका आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में हार गई। इसी के साथ साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास ले लिया। साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर और विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटल डी कॉक ने 2012 में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल मैच खेलना शुरू किया था। इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 28 शतक बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 6 शतक, T20 में एक शतक और ओडीआई में 21 शतक बनाया है।
आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बनाए इतने रन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्विंटन डि काक ने कुल 10 मैच खेले जिनमें कुल 594 रन बनाएं। इस वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने कुल 4 शतक बनाए है। इस वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी विराट कोहली के बाद सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भले ही जगह बनाने में नाकाम रहे लेकिन इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया है। इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए इस खिलाड़ी ने कई शतक बनाए हैं।
वर्ल्ड कप में इस करने वाले पहले खिलाड़ी बने क्यूंटन डी कॉक
इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक 594 रन बनाए जिनमें चार शतक भी शामिल है इसी के साथ इस वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस खिलाड़ी ने विकेटकीपर के तौर पर कुल 20 डिसमिसल किए है । इसके साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में एक विकेटकीपर के तौर पर 500 रन और 20 डिस्मिसल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
साउथ अफ्रीका की ओर से यह खिलाड़ी किसी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है। इस खिलाड़ी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 594 रन बनाए जो की साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक है। अभी तक साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज ऐसा करने में असफल रहा है। वही क्विंटन डि काक से पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जैक कैलिस के नाम था जिसने 2007 में कुल 485 रन बनाए।