Bihar News: तीन बच्चों की PUBG के चक्कर में गई जान, एयर फोन लगाकर खेल रहे थे गेम।

बिहार में तीन बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि तीनों बच्चे और फोन लगाकर PUBG गेम खेल रहे थे तभी उनकी ट्रेन ....

Jan 3, 2025 - 15:34
 0  16
Bihar News: तीन बच्चों की PUBG के चक्कर में गई जान, एयर फोन लगाकर खेल रहे थे गेम।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

बिहार में तीन बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि तीनों बच्चे और फोन लगाकर PUBG गेम खेल रहे थे तभी उनकी ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

  • रेलवे ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे गेम

आजकल देखा जा रहा है कि हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है। कुछ लोग तो मोबाइल का अच्छा इस्तेमाल करते हैं और इससे बिजनेस करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो मोबाइल पर वीडियो गेम खेल कर टाइम पास करते हैं। सबसे ज्यादा इसमें नई उम्र के बच्चे शामिल होते हैं। लेकिन कभी-कभी वीडियो गेम खेलना इन बच्चों के लिए महंगा भी पड़ जाता है। बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया कि तीनों बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG गेम खेल रहे थे और उनके कान में एयरफोन लगा हुआ था। ट्रेन के ड्राइवर ने होरन को बजाय लेकिन तीनों बच्चों के कान में एयरफोन की वजह से होरन की आवाज नहीं पहुंच पाई और उसके बाद तीनों बच्चों की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई।

Also Read-Crime News: दिव्यांग को पीटना पुलिस कर्मी को पड़ा महंगा, पुलिस ने की कार्रवाई।

  • एयर फोन बना मौत की वजह

दरअसल घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला के पास स्थित रॉयल स्कूल के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक की है। यहां पर पुलिस को मृत अवस्था में तीन बच्चों के शव बरामद हुए हैं। इन तीनों बच्चों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही ट्रेन की चपेट में आने से इन तीनों की मौत हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में बताया है कि तीनों के पास से एयरफोन बरामद किया गया है वही तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं जिसमें बच्चों के द्वारा PUBG गेम खेला जा रहा था। वही इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।