Mussoorie News: मसूरी गन हिल वाटर टैंक पर अवैध रूप से बनी तीन दुकानों को किया सील।
मसूरी में अंग्रेजों के जमाने पर स्थापित गनहिल के पानी के टैंक पर अनाधिकृत हो रूप से हो रहे अतिक्रमण और निर्माण को लेकर गढ़वाल जल संस्थान मसूरी द्वारा कार्रवाई...
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में अंग्रेजों के जमाने पर स्थापित गनहिल के पानी के टैंक पर अनाधिकृत हो रूप से हो रहे अतिक्रमण और निर्माण को लेकर गढ़वाल जल संस्थान मसूरी द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर मंगलवार को गनहिल टैंक पर अनधिकृत रूप से बनी तीन दुकानों को सील किया गया। मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर दीपक शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद मसूरी गनहिल टैंक पर अनधिकृत रूप से बनी तीन दुकानों को सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 1908 में अंग्रेजों द्वारा मसूरी शहर को पानी की सप्लाई करने के लिए मसूरी के गनहिल पर वॉटर टैंक का निर्माण कराया गया था परंतु कुछ दषको से वॉटर टैंक पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे वॉटर टैंक पर भार पड़ रहा है और कभी भी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आठ दुकानों को गढ़वाल जल संस्थान द्वारा किराए पर दिया गया था परंतु वर्ष 2000 से गढ़वाल जल संस्थान द्वारा किसी से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि गनहिल टैक के उपर बनी सभी दुकाने अनाधिकृत है । उन्होंने कहा कि गनहिल टैंक पर तीन दुकानों का अवैध रूप से निर्माण किए जाने की शिकायत गढ़वाल जल संस्थान को मिली थी जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद तीन दुकान सील कर दी गई है वहीं अन्य अनाधिकृत दुकानों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है।
What's Your Reaction?