Ballia: फेफना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के लाखों के आभूषण, नकदी और कीमती सामान के साथ तमंचा किया बरामद ।

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र से है ,जहां थाना पुलिस व एस ओ जी संयुक्त टीम की कार्यवाई मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।
जिनके कब्जे से चोरी गया सामान जेवरात, पीली धातु (सोने की) कुल 342.48ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रू0 बरामद कर आरोपियों के कब्जे से 1,लाख 84 हजार रू० नगद 2अवैध तमंचा और कारतूस बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
आपको बता दे के 10 सितम्बर को थाना क्षेत्र के घटना की वादिनी ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी कि 10 सितम्बर को लगभग 1:00 बजे रात मेरे घर में रखे हुए किमती जेवरात को अज्ञात व्यक्तियों ने घर की खिड़की को तोड़ कर चोरी किया गया है।
मालूम हो कि थाना अध्यक्ष रोहन राकेश सिंह अपने पुलिस फोर्स व एस ओजी टीम को मुखबिर ने सूचना मिली कि 10.सितम्बर23 को फेफना में एक घर चोरी कि हुई घटना से संबंधित कुछ संदिग्ध लोग जह़ांगिर मियां की आरा मशीन के पास चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना ग्राम कनैला के पास बना रहे है। पुलिस ने
सूचना पर तत्काल कनैला
पेट्रोल पंप पुलिया के पास दबिश देकर 2 अभियुक्तों को मौके से ही दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्तों ने 10.सितम्बर की घटना के साथ ही कई घटनाओं का खुलासा किया। टीम द्वारा पकडे गये दो अभियुक्तो मे बृजभान नसूडी़ बनवासी पुत्र रमेश बनवासी निवासी सैदपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ,राजकुमार बनवासी पुत्र राजेश बनवासी शाहबाज कुली नसीरपुर थाना थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
जामा तलाशी मैं बृजभान उर्फ नसूडी वनवासी के पास से एक प्लास्टिक की पॉलिथीन लाखो के सोने चांदी के जेवरात, 42 नोट कुल 87,200 रू० नगद एक अवैध तमंचा व कारतूस बोरे से बरामद किया।
Report- S.Asif Hussain zaidi.