Bollywood के किंग खान की टॉप 5 फिल्मे जिसने बदल दी शारूख की किस्मत
किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कई बड़ी सुपरहिट फिल्में की हैं। बॉलीवुड में इस एक्टर के नाम का सिक्का चलता है। 1992 में इस एक्टर ने “दीवाने” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म की ऐक्ट्रेस राजा मुराद और दिव्या भारती थी। इसके बाद से ही इस एक्टर ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस आर्टिकल में हम शाहरुख खान के टॉप 5 सुपरहिट फिल्मों की बात करेंगे ।
1.जवान
जवान फिल्म भी किंग खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की दुनिया में एक नया कीर्तिमान रच दिया। इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई साथ ही विलेन की भूमिका साउथ के स्टार विजय सेतुपति ने निभाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की कुल लागत 300 करोड रुपए है। इस फिल्म में नहीं कुछ ही दिनों में 650 करोड रुपए कमा लिए। इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1132.13 करोड़ है।
2. पठान
पठान शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म है। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई। इस फिल्म में कुल 378.15 करोड रुपए का कलेक्शन किया। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 1026 करोड है। इस फिल्म में किंग खान ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई जबकि विलेन के रूप में जॉन अब्राहम ने भूमिका निभाई।
3. चेन्नई एक्सप्रेस
चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म भी शाहरुख खान के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है। यह फिल्म अभी 9 अगस्त 2013 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की यह फिल्म भारत में केवल 227 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली जबकि इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 422 करोड़ से अधिक का है। वहीं अगर इस फिल्म की लागत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में कुल 15 करोड रुपए की लागत आई थी।
4. हैप्पी न्यू ईयर
हैप्पी न्यू ईयर अभी शाहरुख खान की एक दमदार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 24 अक्टूबर 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बच्चे शाहरुख खान ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने कुल 394 करोड रुपए की कमाई की थी और उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
5. दिलवाले
18 दिसंबर 2015 को फिल्म दिलवाले सिनेमा घरों में रिलीज की गई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे लोगों ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई। इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ रहा।