Madhya Pradesh News: हरकत में आया यातायात पुलिस महकमा- शहर में चल रही बिना नम्बर की गाड़ियों काली फ़िल्म चढ़ाकर घूम रहे वाहन चालकों और नजो एंट्री में आ रहे भारी वाहनों पर की ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही।
मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर हरकत में आ गया है इसी के चलते अब प्रतिदिन शहर में जगह जगह यातायात पुलिस ....
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर हरकत में आ गया है इसी के चलते अब प्रतिदिन शहर में जगह जगह यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग और चालानी कार्यवाही करने की मुहिम छेड़ दी गई है आज गंज थाने के सामने यातायात विभाग द्वारा बिना नम्बर प्लेट चल रहे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई वहीं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों के शीशे पर काली फ़िल्म चढ़ाकर लापरवाही पूर्वक वाहन सड़को पर दौड़ा रहे थे।
Also Read- बैतूल: डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प
इन पर भी काली फ़िल्म विभाग द्वारा उतरवाकर समझाइस दी गई वहीं शहरी क्षेत्रों में सुबह से लेकर रात तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से भारी वाहन शहरी क्षेत्रो में दौड़ रहे थे इनको भी रोककर थाना परिसर गंज में खड़े करवाये गए साथ ही बताया गया कि नजो एंट्री में सड़कों पर वाहन चलते पाए जाने पर लगातार अब यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी वहीं जगह जगह रुक रही बसों से यातायात प्रभावित हो रहा है जहाँ तहाँ मनमानी से बस रोककर सवारी भरने वाले बस चालकों को भी एक बार समझाइस दी गई है आगे सुधार नही होता तो चलानी कार्यवाही यातायात विभाग द्वारा की जाएगी।
What's Your Reaction?