आयुष्मान से इलाज, ऊपरी सीमा समाप्त, सरकारी इलाज का कोई लिखित आदेश नहीं, अमिताभ ठाकुर
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज सीबी गंज की छात्रा को ट्रेन के सामने फेंकने के मामले में पीड़ित पक्ष से रुहेलखंड अस्पताल में मुलाकात की.
वहां तैनात भारी पुलिसबल और अस्पताल प्रशासन में पीड़िता का स्वास्थ्य कारण बताते हुए अमिताभ ठाकुर को उनसे मुलाकात नहीं करने दिया, जबकि उन्हें ज्ञात हुआ कि तमाम अन्य लोगों को उससे लगातार मिलने दिया जाता रहा है.
पीड़िता के पिता ने उनसे कहा कि वे अपनी बेटी के अच्छी कंपनी के कृत्रिम हाथ और पांव लगभग लगवाना चाहते हैं. यह भी बताया कि अब तक पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि अब तक उनका स्वयं का लगभग बीस हजार रूपए का खर्च हो गया है.
अमिताभ ठाकुर ने अस्पताल प्रशासन से बात किया, जिनसे ज्ञात हुआ कि अब तक पीड़िता का इलाज आयुष्मान योजना के तहत हुआ है जिसकी सीमा समाप्त हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन ने सरकार द्वारा पीड़िता के इलाज का खर्च उठाने के संबंध में अस्पताल प्रशासन को कोई लिखित निर्देश नहीं दिया है. अस्पताल ने पीड़िता के पिता का निजी व्यय वापस करने की बात भी कही.
अमिताभ ठाकुर ने अस्पताल में मौजूद इंस्पेक्टर को पीड़िता का शीघ्र बयान कराने को कहा.
अमिताभ ठाकुर ने पीड़िता के पिता को अपनी समस्त मांगें लिखित रूप से मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का की बात कही और कहा कि वे इस प्रक्रिया में उनका हर स्तर पर योगदान करेंगे।