राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टोडरपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
हरदोई: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टोडरपुर के सभागार में आज राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध एवं विकास समिति को राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें समिति के गठन के उद्देश्य, लक्ष्य दायित्वो सहित समग्र शिक्षा वित्तीय अभिलेखों का रखरखाव, विद्यालयों के लिए विकास योजना का सृजन करना, सामुदायिक जन सहभागिता द्वारा आदर्श विद्यालय कैसे तैयार करें पर चर्चा परिचर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित रहे जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक डॉ अभय जैन द्वारा प्रतिभागियों को उद्बोधित करते हुए वित्तीय क्रय प्रणाली के सूक्ष्म बिंदुओं, नई शिक्षा नीति एवं डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने विद्यालयों को सशक्त बनाने हेतु सामुदायिक भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि हमें सामुदायिक सहभागिता के द्वारा आदर्श विद्यालय की परिकल्पना को सार्थक बनाना है। मास्टर ट्रेनर विनय मिश्रा द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय सहित कैसे आमजन को विद्यालय से जोड़कर अपनी संस्थागत आवश्यकताओं, विद्यालय के आधारभूत व्यवस्थाओं को मूर्त रूप प्रदान कर सकते हैं पर प्रकाश डाला।
मास्टर ट्रेनर आशीष दीक्षित द्वारा विद्यालय विकास योजना कैसे बनाएं, संसाधनों की पूर्ति कैसे करें, शैक्षिक एवं प्रबंधकीय समिति का गठन एवं रूपरेखा सहित विकास योजना बनवाने सहित सामुदायिक अभिलेख पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टोडरपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उधरनपुर, बिलहरी, धनवार, मंझिला, आटदानपुर, आँझी, शिरोमणिनगर के प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षक सहित 10 सदस्यीय समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।



