Jharkhand News: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।
घटना गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के नागफनी स्थित नेशनल हाईवे की है।इस घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई...
रिपोर्ट- युधिष्ठिर महतो (धनबाद,झारखंड)
गुमला \झारखंड: शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई।आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाईवा एवं एक बोलेरो वाहन के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।वहीं तीन ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे है।वे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के नागफनी स्थित नेशनल हाईवे की है।इस घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई।
Also Read- Jharkhand News: नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव को राजद महासचिव कैलाश यादव ने दी बधाई।
जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन से पांच लोग पंडरिया गुमला से दुंबो की ओर जा रहे थे।इसी क्रम में नागफनी के पास हाईवा और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई।दुर्घटना इतनी भयानक है कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।इस घटना में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
What's Your Reaction?