सहारनपुर: एसएसपी विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जनपद पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी।थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व शालू आलम हत्याकांड का एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कैफ पुत्र फैजान निवासी सराय अहमद अली,तेलियो वाला चौक सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
आपको बता दे की विगत माह शालू आलम की हिस्ट्रीशीटर बदमाश वसीम उर्फ मॉडल ने बेहट अड्डा स्थित कोड़ियो की पुलिया पर रात्रि में चिकन शॉप पर अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एसएसपी व एसपी सिटी के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमशा वसीम उर्फ मॉडल को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया था जबकि पुलिस टीम ने लगातार बाकी अन्य नौ युवकों भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।