Mussoorie News: मसूरी में सफाई कर्मचारियों का हंगामा सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने का कर रहे हैं विरोध टेंडर बॉक्स को किया क्षतिग्रस्त।
पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका मसूरी में सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने को लेकर मसूरी नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों ....
रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका मसूरी में सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने को लेकर मसूरी नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में जमकर हंगामा किया इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने टेंडर बॉक्स को भी अपने हाथ में लेकर टेंडर बॉक्स को क्षतिग्रस्त कर दिया और टेंडर फॉर्म को अपने कब्जे में ले लिया वही इसको लेकर नगर पालिका में जमकर हंगामा किया गया है।
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी हाल में सफाई व्यवस्था ठेके पर नहीं दी जाएगी और अगर नगर पालिका सफाई व्यवस्था को टेंडर प्रक्रिया में लाती है तो उसको लेकर आंदोलन किया जाएगा वहीं कल से मसूरी की सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा और सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
Also Read- Mussoorie News: मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन के लिये रिक्शा चालकों के साथ प्रशासन की बैठक।
मसूरी नगर पालिका कर्मचारी महा संघ यूनियन ने भी सफाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ऐसे में अगर सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिया जाता है तो उसकी सफाई कर्मचारी संघ भी विरोध करेगा और कल से मसूरी नगर पालिका में तालीबंदी की जाएगी
What's Your Reaction?