कुल शरीफ के साथ उर्से अहमदी का हुआ समापन

बरेली पदारथपुर में स्थित दरगाह घाटा शाह बाबा के उर्स शरीफ का समापन हुआ।
घाटा शाह बाबा का कुल शरीफ की रश्म आज पीर बाले दिन 10.10 मिनट पर पूरी की गई। जिसमें गांव के साथ साथ आसपास के गांव के भी जायरीन भारी तादात में मैजूद रहे है।
दरअसल पदारथपुर में स्थित बाबा घाटा शाह बाबा का उर्स शरीफ हर साल होता है। उर्स शरीफ वर्षो से होता आया है।
घाटा शाह बाबा के उर्स शरीफ की रश्म हफ्ते बाले दिन मिलादे महफ़िल के साथ शुरू हुई। रविवार को कव्वाली का प्रोगाम हुआ जिसमें मशहूर कव्वालो ने शमा बांधी।
- सुबह 10.10 मिनट पर कुल हुआ जिसमें हजारों की तादात में जायरीन मैजूद रहे।
- दरगाह के पास मेला भी लगा जिसमें दूर दराज से आये हुए जायरीनों ने खूब ख़रीदारी की।
दरगाह स्थित रोड पर दोनों ओर दुकानें सजाई गई। दरगाह शरीफ को भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दरगाह घाटा बाबा के दरबार में जायरीन बहुत बहुत दूर से आते है।