मसूरी में उत्तराखंड क्रांति दल का दावा, 2027 में पूर्ण बहुमत की प्रदेश में बनेगी सरकार, 24 घंटे में गैरसैंण को बनायेगी स्थाई राजधानी।
उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर कहां की 2027 में उत्तराखंड क्रांति दल पूर्ण बहुमत की प्रदेश ....
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत पुहचे जहा पर उत्तराखंड क्रांति दल के शहर अध्यक्ष नितेश उनियाल ने पुश्प् देकर स्वागत किया। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर कहां की 2027 में उत्तराखंड क्रांति दल पूर्ण बहुमत की प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है और सत्ता में आने के 24 घंटे के अंदर गैरसेंड को स्थाई राजधानी घोषित करेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं परंतु यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड की जनता के लिए अभिशाप स्थापित होगा । उन्होंने कहा कि 200 पेज का यह पूरा प्रस्ताव उनके द्वारा पढ़ा गया है जिसमें साफ दर्शाया गया है कि किसी भी प्रदेश या देश का नागरिक अगर एक साल तक उत्तराखंड में रहता है तो उसके बाद वह व्यक्ति उत्तराखंड का स्थाई निवासी घोषित कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार भू कानून और मूल निवास को लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है जो किसी भी हाल बर्दाष्त नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल यूनिफॉर्म सिविल कोड का पुरजोर तरीके से विरोध करती है और इसको किसी भी हाल में लागू नहीं करने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तारीफ कर रहे है और अगर उत्तराखंड का यूनिफॉर्म सिविल कोड इतना बेहतर है तो सबसे पहले उसको गुजरात सहित सभी भाजपा शासित राज्य में लागू करे। उन्होने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड को प्रयोगशाला बना कर रख दिया है जबकि उत्तराखंड के विकास को लेकर कोई भी ठोस कार्य नहीं किया गया है।
उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा उत्तराखंड को खत्म करने की साजिश करे रही है। भाजपा उत्तराखंड कीें मूल निवास और भू कानून की अवधारणा को ही समाप्त करने की साजिश रची जा रही है उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को उत्तराखंड क्रांति दल अपनी दूसरी तांडव रैली का आयोजन हल्द्वानी में करेगी और वहां पर कमिश्नर का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड के निर्माण को लेकर लड़ाई लडी थी। और अब 24 साल के बाद उत्तराखंड क्रांति दल सत्ता में आएगी और उत्तराखंड के साथ पहाड़ी क्षेत्र का भविष्य का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेष किमती जमीन को प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार कर गलत तरीके से भूफियाओं के हाथों बेच दी है जिसको सरकार में आने के बाद 24 घंटे के अंदर सरकार में निहित करने का काम करेगी।
What's Your Reaction?