Varanasi: भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने 12 जनपदों के जिलाधिकारियो के साथ की बैठक।

Varanasi bharat nirvachan aayog ke varishth up nirvachan aayukt ne 12 janapadon ke d m ke sath ke baithak
Spread the love

वाराणसी। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा एवं नितेश व्यास की अध्यक्षता में सोमवार को आयुक्त सभागार में 12 जनपदों जिसमे वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, अमेठी तथा भदोही के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गयी।

बैठक में मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के लिए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ईपी एवं जेण्डर रेशियो सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि यह प्रयास किया जाए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए।

बैठक में 18-19 वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आईटीआई, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं तथा उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने के संबंध में भी कदम उठाये जाएं।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक दीपाली मासिरकर, सचिव पवन दीवान, अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारीगण निधि श्रीवास्तव एवं कुमार विनीत भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *