चंद्रयान पर सफल लैंडिंग की, जी-20 का सफल आयोजन किया तथा सदन से महिलाओं को पास हुआ आरक्षण बिल एतिहासिक उपलब्धि : जयवीर सिंह
बनारस की जनता पूरे मनोभाव से प्रधानमंत्री के स्वागत को आतुर है : प्रभारी मंत्री
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन व बनारस के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के क्रम में शुक्रवार को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
काशी के सांसद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाराणसी दौरा कई मायनों में एतिहासिक होगा क्योंकि प्रधानमंत्री के पिछले दौरे के बाद भारत ने चंद्रयान पर सफल लैंडिंग की, जी-20 का सफल आयोजन किया तथा सदन से महिलाओं को पास हुआ आरक्षण बिल।
उन्होंने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन के बाद भारत विश्व में एक ग्लोबल लीडर के रूप में भी उभरा है जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। पूरा विश्व भारत को एक नए नजरिए से देख रहा है। उन्होंने संसद से पास हुए महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा कि पिछले 27 सालों से लंबित इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के प्रयासों का ही नतीज़ा है कि इसको पक्ष-विपक्ष सभी ने बिना विरोध के अपनी सहमति दी।
जिससे भविष्य में महिलाओं को सदन में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। इसी के दृष्टिगत बनारस की महिलाओं का संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के स्वागत को एक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 5000 महिलाओं का प्रतिभाग होगा।
इन तीनों एतिहासिक कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री बनारस आ रहे हैं इसलिए बनारस की जनता दिल खोलकर अपने प्रधानमंत्री के स्वागत को आतुर है। बनारस को कल कई उपहार मिलेंगे। जिसमें गंजारी में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी है इससे न केवल यहां के खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा।
जिससे वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें बल्कि लोगों को रोजगार का साधन भी मिलेगा। स्टेडियम बनने के बाद बड़े स्तर पर बड़े खिलाड़ियों, दर्शकों की आवाजाही से सभी को रोजगार का भी एक माध्यम मिलेगा। इससे पहले एयरपोर्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य व पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मेयर अशोक तिवारी, स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में मीडिया बंधु उपस्थित थे।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने गंजारी स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सभा स्थल एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया।
उन्होंने राजातालाब के कचनार गांव में घर-घर संपर्क कर लोगों को पर्चे बाटे एवं जनसभा में बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया।