Jharkhand News: रास्ता बंद किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी।
तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गेंदनवाडीह पंचायत के मोहनपुर में रेलवे द्वारा विस्तारीकरण कार्य के दौरान रास्ता बंद किए जाने के खिलाफ ...

रिपोर्टर : युधिष्ठिर महतो
धनबाद \ झारखंड: तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गेंदनवाडीह पंचायत के मोहनपुर में रेलवे द्वारा विस्तारीकरण कार्य के दौरान रास्ता बंद किए जाने के खिलाफ मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट के नेतृत्व में एक बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।ग्रामीणों का कहना हैं कि रेलवे द्वारा गोमो फ्लाइओवर परियोजना निर्माण कार्य हेतु तीनों पंचायत की जमीन लिया गया है।
चूँकि तीनों पंचायत के ग्रामीणों का आने-जाने के लिए तीन पुलिया रेलवे अण्डर पुल में ही वर्षों से आवागमन रहा हैं,जो अब वर्तमान में रेलवे द्वारा समुचित रास्ता रेलवे निर्माण कार्य के लिए बंद कर दिया है। तीनों पंचायत के लगभग पन्द्रह हजार अबादी को वैकल्पिक रास्ता नहीं दिए जाने के कारण कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read- Jharkhand News: नवनिर्वाचित विधायक राज सिन्हा को दी बधाई,कराया समस्याओं से अवगत।
इस समस्या के कारण ग्रामीण,छात्र-छात्रा, मजदूर, किसान,अस्पताल, पंचायत प्रखंड कार्यालय, महाविद्यालय आदि कार्यों के लिए समस्त जन का आवागम पूर्णतः बाधित है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि अगर आम जन की समस्या का निदान पाँच दिनों के भीतर नहीं हुआ।तो आगामी 9 दिसंबर से अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन करते हुए रेलवे निर्माण कार्य को बाधित करने का कार्य करेंगे।मौके पर आस - पास के ग्रामीण मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






