Weather News: इन राज्यों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी, दिल्ली का कुछ ऐसा हाल...
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि अब यहां के प्रदूषण में कमी देखने को मिली है और प्रदूषण मध्यम....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देश में मौसम में बदलाव होता हुआ दिखाई देने लगा है तो वही मौसम विभाग ने भी कुछ राज्यों को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी।
- दिल्ली के मौसम में हुआ बदलाव
दिसंबर का महीना शुरू होने के बाद ही लगातार दिल्ली के मौसम में बदलाव तेजी के साथ देखने को मिलने लगा है। मौसम विभाग ने कहा है कि पिछली 24 घंटे के अंदर दिल्ली के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है। यहां न्यूनतम तापमान 8 से 11 सेल्सियस के बीच है तो वही अधिकतम तापमान 23 से 26 के बीच में रहा है। इस दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। वही दिल्ली के प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि अब यहां के प्रदूषण में कमी देखने को मिली है और प्रदूषण मध्यम हो गया है।सुबह इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में धुंध की एक पतली परत छाई हुई देखी गई हैं। दिल्ली के बारापुला इलाके में भी धुंध की एक पतली परत छाई हुई है। वही अगले कुछ दिनों में धुंध धीरे-धीरे कम होती हुई दिखाई देगी।
Also Read- Weather News: दिल्ली में पढ़ने वाली है ठंड तो इन तीन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश।
- इन राज्यों में दिखा कोहरा, यहां होगी बारिश
देश के अलग-अलग राज्यों में कोहरा दिखाई देने लगा है जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समिति अन्य राज्य भी शामिल हैं जहां सुबह लोगों को अब कोहरा नजर आने लगा है और लोगों को ठंड भी महसूस होने लगी है। वहीं कुछ राज्यों में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 11-12 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है। 11 दिसंबर को तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम जिलों और कराईकल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 12 दिसंबर को चेंगलपट्टू, विलुप्पुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी वर्षा का अनुमान है। यह बारिश इन क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित कर सकती है, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?