Bazpur: 20 गांव की भूमि से हम अन्न उगाते यह मिट्टी हमारी माँ है विक्की रंधावा

we-grow-food-from-the-land-of-20-villages-this-soil-is-our-mother-vicky-randhawa
Spread the love
  • 20 गांव की भूमि से हम अन्न उगाते यह मिट्टी हमारी माँ है विक्की रंधावा

इस मिट्टी में हमारे पूर्वजों का खून बहा है: विक्की रंधावा

बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि भूमिधरी अधिकार की मांग को लेकर 45 वे दिन पांच आंदोलनकारी जिसमें भाकियू के कुमाऊं मंडल प्रभारी विक्की सिंह रंधावा भाकियू के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू किसान नेता जसवीर सिंह भुल्लर किसान नेता अमरनाथ शर्मा किसान नेता शेर सिंह सुबह 8: बजे से शाम के 6: बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे रहेंगे।

क्रमिक अनशन को आज दूसरा दिन है सरकार के प्रति किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है आंदोलन को अपार समर्थन मिल रहा है।

भाकियू के कुमाऊं मंडल प्रभारी विक्की रंधावा ने कहा भूमि अधिकार की मांग को लेकर आज 45 दिन हो गए हैं सरकार व अधिकारियों द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है

जबकि किसान लगातार सरकार के संपर्क में है और कई बार प्रतिनिधि मंडल मिल चुका है उसके बावजूद भी सरकार भूमि धरी अधिकार नहीं दे पा रही जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश पनप रहा है।

उन्होंने कहा 65 वर्षों से किसान इस भूमि की सिंचाई कर रहे हैं। पूर्व सरकार द्वारा कुमाऊं को आवाद करने के लिए यहां पर किसानों को बसाया गया था उन्हें पूरे अधिकार दिए गए थे।

जंगलात क्षेत्र को किसानों ने दिन रात मेहनत कर खून पसीना बहा कर इस भूमि को सिंचाई के उपयोग बनाया आज सरकार इस भूमि से भूमि धरी अधिकार छीनकर किसानों को उजाड़ने का षड्यंत्र रच रही है।

उन्होंने कहा है इस मिट्टी में हमारी आत्मा बसी है इस मिट्टी को हम नहीं छोड़ सकते इस मिट्टी से हम अन उगाते हैं यह मिट्टी हमारी मां है कोई भी बेटा अपनी मां को नहीं छोड़ सकता हम अपने घर परिवार बच्चों को छोड़कर आंदोलन में बैठे हैं।

बहुत हो गया अब यह ड्रामा नहीं चलने वाला अब हमें अधिकार चाहिए है जब तक अधिकार नहीं मिलेंगे यह आंदोलन समाप्त होने का नहीं है।

इस मौके पर भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा,आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू,हरप्रीत सिंह निज्जर,गुरविंदर सिंह,सुखवंत सिंह, लड्डू सिंह,कुलबीर सिंह,मनदीप सिंह नरवाल,सोनू सिंह आदि मौजूद थे।

बाजपुर – रिपोर्टर :आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *