Weather News: पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, दिल्ली में गिरेगा तापमान, इन इलाकों को अलर्ट जारी

दिल्ली में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसकी वजह यह है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से दिल्ली का तापमान धीरे-धीरे घटना हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली के तापमान को लेक...

Dec 15, 2024 - 11:37
 0  30
Weather News: पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, दिल्ली में गिरेगा तापमान, इन इलाकों को अलर्ट जारी

पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसका असर अब देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में तेजी के साथ देखने को मिलने लगेगा।वहीं मौसम विभाग ने कुछ राज्यों को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

दिल्ली का कुछ ऐसा रहेगा हाल

दिल्ली में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसकी वजह यह है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से दिल्ली का तापमान धीरे-धीरे घटना हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली के तापमान को लेकर बताया है कि रविवार को यहां न्यूनतम पा रहा है.

Also Read: Political News: ताजमहल बनवाने वालों के काटे गए थे हाथ, राम मंदिर बनाने वालों का हुआ सम्मान

5 डिग्री और अधिकतम पारा 21 डिग्री के करीब रहने वाला है तो वहीं सोमवार को न्यूनतम पर 6 डिग्री और अधिकतम पारा 21 डिग्री के करीब दर्ज किया जाएगा। आगे बताया गया है कि तेज धूप निकलेगी और ठंडी हवाएं भी चलेंगी। दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरीके से साफ रहेगा। बताया गया है कि अगले कुछ दिनों में यहां का तापमान और तेजी के साथ घटना हुआ दिखाई देगा।

इन राज्यों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

भारतीय मौसम पूर्वानुमान ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि देश के कुछ राज्यों में शीत लहर का कर देखने को मिल सकता है। जिसमे राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब शामिल है। यहां 19 से 25 दिसंबर तक के लिए शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह ऐसे में सावधान रहे।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है। जहां ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है। जिसमे उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के ऊंचे हिस्से शामिल हैं जहां पर बर्फबारी देखी गई है। अगर बात की जाये उत्तराखंड की तो केदार घाटी और बद्रीनाथ क्षेत्र में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। नैनीताल समेत कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। जम्मू कश्मीर के भी कई इलाकों में बर्फबारी देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले उसे समय में बाकी के हिस्सों में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow