राहुल गांधी और वरुण गांधी की मुलाकात पर क्या बोले रालोद महासचिव
सम्भल: 2024 से पहले केदारनाथ में राहुल गांधी और वरुण गांधी की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं RLD महासचिव अकीलुर्रहमान खां ने राहुल वरुण गांधी मुलाकात पर बड़ा बयान दिया है।
RLD महासचिव ने कहा है कि ये जम्हूरियत है हर चुनाव में बहुत कुछ नया देखने को मिलता है जनता पार्टी के गठन के समय रातोंरात लोग इधर से इधर आ गए। राहुल वरुण गांधी मुलाकात में अचंभे की बात नहीं ये जनता की मांग है। यदि वरुण गांधी का विजन है कि इंडिया गठबंधन इंपोर्टेंट है एनडीए से बेहतर है वे फैसला लें तो अच्छा है वरुण गांधी बड़े नेता हैं पढ़े लिखे हैं।