भारत नीदरलैंड से हारता है तो क्या होगा असर, इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का अपना नया मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। नीदरलैंड की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल से बाहर हो चुकी है वहीं भारत इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री करने वाला पहला देश बना। भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल में टॉप पर है और इसी के साथ इसे कल 16 अंक मिले हैं जबकि नीदरलैंड प्वाइंट टेबल में दसवीं नंबर पर है।
भारत vs नीदरलैंड मुकाबले में भारत करेगा इन खिलाड़ियों की एंट्री
भारत vs निदरलैंड का यह मुकाबला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 2023 का 45वा मुकाबला है। यह मुकाबला मुंबई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ परिवर्तन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईशान किशन, रविचंद्र अश्विन, और प्रसिद्ध कृष्ण, को मौका मिल सकता है।
भारत-नीदरलैंड से हारता है तो क्या होगा असर
भारत अपना 9वा मुकाबला नीदरलैंड के साथ खेलेगा। भारत अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुल आठ मुकाबले जीत चुका है और इसी के साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी एंट्री कर चुका है। अगर भारत-न्यूजीलैंड से यह मुकाबला हार भी जाता है तो भारतीय टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वही नीदरलैंड की बात करें तो यह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।