बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के अधिकार लेकर सीएम से मिलेंगे:मनजिंदर सिंह सिरसा

किसान मालिकाना हक की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे
बाजपुर।आक्रोशित किसान 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के मालिकाना हक की मांग को लेकर 46 वें दिन भी किसान आंदोलन पर बैठे हैं। सुबह 8: बजे से पांच किसान नेता मलूक सिंह,जसवीर सिंह,हरदेव सिंह,जसवंत सिंह,हरपाल सिंह क्रमिक अनशन पर तीसरे दिन भी शाम के 6: बजे तक अनशन पर बैठे हुए हैं।
भूमि बचाओ आंदोलन से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से रुद्रपुर में की मुलाकात कर ज्ञापन सोपा।रुद्रपुर में आयोजित इस बैठक में बाजपुर से गए प्रतिनिधि मंडल ने मनजिंदर सिंह सिरसा को भूमि आंदोलन से जुड़े मुख्य इतिहास से अवगत कराते हुए लगभग 50 हजार लोगों एवं उनके परिवारों के साथ किया जा रहे अन्याय की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह भूमि मामले को लेकर वार्ता कर भूमि धरी का अधिकार दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।
यहां याद दिला दे कि आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और श्री सिरसा की, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहेब में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में भेंट होनी है।
प्रतिनिधि मंडल में जगतार सिंह बाजवा,विक्की रंधावा,अजीत प्रताप रंधावा,कुलबीर सिंह,राजेश सिंगला, दर्शन गोयल,राजनीत सिंह सोनू,गुरप्रीत सिंह,गुरमीत सिंह पिंकू,कर्म सिंह पड्डा,सतनाम सिंह रंधावा,हरप्रीत सिंह निज्जर, गुरविंदर सिंह,आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन