पलवल में पुलिस की वर्दी पहने एस पी ओ का ए टी एम कार्ड बदलकर निकाले 50 हजार रूपए
पलवल: होड़ल की जीआरपी चौकी में तैनात एक एसपीओ के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर दो युवकों द्वारा उसके खाते से 50 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। यह घटना एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत भी होड़ल थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस सी सी टी वी कैमरे की फूटेजो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ :- पलवल जिले में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह ठग अब आम जनता के साथ – साथ पुलिस कर्मियों को भी अपना शिकार बनाने लगे है। ताजा मामला होड़ल में स्थित कैनरा बैंक के एटीएम बूथ का है।
जहां होड़ल की जीआरपी चौकी में तैनात गांव भुलवाना निवासी एसपीओ सेवाराम पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ पर पहुँचा था। पीड़ित जब एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहा था।
उसी दौरान दो युवक वहां आए और उसके साथ धोखाधड़ी करके उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। जब एटीएम बूथ से पैसे नहीं निकले। तो वह पास में ही स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के पहुँचा। इसी दौरान उसके फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 50 हजार रुपये कट चुके है।
जिसके बाद पीड़ित ने उक्त एटीएम बूथ पर जाकर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। तो उसमें उक्त युवक धोखाधड़ी करके उसके एटीएम कार्ड को बदलते हुए नजर आ रहे थे। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत भी होडल थाना पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।