Shahjahanpur News: महिला प्रधान स्वयं सभी बैठकों में मौजूद रहे स्वयं ले निर्णय - राज्यपाल आनंदीबेन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक पुलिस ....

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित गयी। बैठक में राज्यपाल ने विभागवार विभिन्न विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक शेष बचे लोगों के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनने की प्रक्रिया तेज की जाए जिससे लोगों को चिकित्सीय लाभ मिल सके।
उन्होंने सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी का डाटा इकट्ठा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में घरों में डिलीवरी हो रही है प्रयास करके अस्पतालों में ही डिलीवरी कराई जाए। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों का नियमित निरीक्षण होते रहे। उन्होंने कहा कि डिलीवरी से पहले मातृ एवं शिशु की मृत्यु के संबंध में डाटा इकट्ठा करके अध्ययन किया जाए कि सभी चिकित्सी सुविधा उपलब्ध होने के कारण भी इतनी मृत्यु क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि अध्ययन करने से ही सही पता चलेगा जिससे कमियां दूर करने का प्रयास किया किया जाना चाहिए। एचपीवी वैक्सीन 9-14 साल की लड़कियों लगाया जाए जिससे गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि स्टीकर करने के लिए अस्पतालों विद्यालयों में जागरूक किया जाए तथा रजिस्ट्रेशन भी किया जाए। राज्यपाल ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिए गए मरीजो के संबध में जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी अधिकारियों से लोग मिलने आते हैं बुके, फुल लाते हैं उनकी जगह पर फल, पोषण पोटली, तिल एवं मिलेट्स के लड्डू लाए जिसे टीवी के मरीजों को वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लोगों, संगठनों, बैंकर्स आदि के माध्यम से क्षय मरीजो को गोद लेने की संख्या बढ़ाई जाए। लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बनाने के लिए सभी को काम करना है। माननीय राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रो में हॉटकुक बनाने का सत्यापन किया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रो का सुपरवाइजर, सीडीपीओ जाकर सभी जुड़े प्वाइंटों पर नियमित निरीक्षण करके गहन अध्ययन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बने लर्निंग लैबों का डिग्री कॉलेज के माध्यम से रिसर्च करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एक अप्रैल को स्कूल जाने वाले सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। जिन बच्चों का 30 सितंबर को जन्म हुआ है उन सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में एडमिशन अवश्य लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के ड्रॉपआउट की बहुत बड़ी समस्या है इसे विशेष तौर पर कार्य करें कि ड्रॉपआउट शून्य होना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में सभी अगली कक्षाओं में शत प्रतिशत जाने चाहिए। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की बालिकाओं को अपने आवास पर भोजन कराए जाने पर राज्यपाल महोदया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी जनपदों को कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि अपात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पर रोक लगाई जाए। किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के संबंध में जागरूक किया जाए तथा किसानों को समय से खाद बीज दवाई उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किय जाए। उन्होंने जैविक खेती करने पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग जैविक खेती कर रहे हैं उनके आंकड़े इकट्ठा कर उनको जैविक खेती के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। किसानों के मृदा परीक्षण उनके जैविक उत्पाद के बिक्री आदि के संबंध में कार्य किया जाए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत उन्होंने अंतोदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवकों को रेलवे सहित अन्य क्षेत्रों में रोजगार दिलाया जाए। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत लोगों को अच्छे से लाभ मिले। योजना अंतर्गत लाभ मिलने वाले लोगों की सक्सेस स्टोरी तैयार की जाए। योजना से लाभान्वित लोगों के सम्मेलन करने जाए।
इसके परिणाम में प्रत्येक वर्ष एक दिन चिंतन शिविर का आयोजन किया जाए। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार दिलाया जाए। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना में पुरुष एवं महिलाओं के आंकड़े अलग-अलग होने चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत गालियों रास्ते में कूड़ा कचरा नियमित उठाया जाए। प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को देने से रोक लगाई जाए। पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत बड़े-बड़े आवास पर सोलर पैनल स्थापित कराया जाए। जल जीवन मिशन ग्रामीण अंतर्गत लोगों को मिल रहे शुद्ध पेयजल के संबंध में रिसर्च कराया जाए जिससे पता चल सके कि पहले कितनी बीमारियां लोगों को होती थी और अब कितनी कम हो रही है।
राज्यपाल ने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान महिला हैं वह स्वयं सभी बैठकों में शामिल हो। जनपद में बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं को रोकने के लिये जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी के नंबर गांव में गोपनीय तरीके से महिलाओं को दिए जाए जिससे इस कुप्रथा पर रोक लग सके। राज्यपाल ने कहा कि सभी विभागों द्वारा अच्छे कार्यों की सक्सेस स्टोरी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को शिक्षित एवं स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सहित संबंधी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






