Bazpur: बेलपड़ाव आरा मशीन में सागौन के दो वृक्षों की लकड़ी पकड़ी गई

बाजपुर। प्रभागीय वनधिकारी हिमांशु बंगड़ी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव के निर्देशन में अवैध पातन खनन शिकार की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान अंतर्गत 10 सितंबर को वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार असगौला के नेतृत्व में बोर कमोला बीट प्लॉट संख्या 5 में सागौन के दो वृक्षों के अवैध पातन होने की मुखबिर की सूचना पर मुखबिर बैलपडाव स्थित कृष्णा आरा मशीन में छापा मारा गया।
आरा मशीन से पातन हुए सागौन वृक्ष का समस्त प्रकाष्ठ बरामद किया गया।आरा मशीन पर उपस्थित व्यक्ति गिरीश ने बताया उक्त आरामशीन का नाम कृष्णा आरा मशीन बताया।
तथा जगदीश बजाज पुत्र स्व बलदैव उक्त आरामशीन मशीन का संचालन करते हैं।आरामशीन से ज़ब्त सागौन प्रकाष्ठ को अपनी अभिरक्षा में लेकर रेंज कार्यालय परिसर कालाढूंगी लाया गया।
आरा मशीन संचालक एवं अन्य अपराधियों के विरुद्ध इंडियन फॉरेस्ट एक्ट यथा संशोधन 2001 की धारा 26, 41, 42 अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन