दिवाली पर यूपी पुलिस को योगी सरकार का सख्त निर्देश जारी, जानें पूरा निर्देश विस्तार से
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली पर माहौल सही रखने को लेकर सख्त हो गई है। राज्य में इस दिन किसी भी प्रकार का कोई भी सांप्रदायिक तनाव पैदा न हो इसके लिए योगी सरकार पहले से ही राज्य में नियम लागू करने का आदेश जारी कर दिया है ।
दिवाली पर योगी सरकार के कड़े नियम
दिवाली पर माहौल खराब न हो इसके लिए योगी सरकार कड़े कदम उठाएगी। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । दिपावली पर आतिशबाजी के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने सभी डीसीपी को निर्देश जारी किए है। दीपावली पर्व को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं ।
नियम ना पालन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
योगी सरकार का दिवाली पर जारी किए गए नियम को यदि कोई नहीं मानता है तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी में अब पब्लिक प्लेस या सड़क पर आतिशबाजी नहीं कर सकेंगे. दीपावली के मद्देनजर पुलिस ने मुख्य बाजारों पर सतर्कता बढ़ाई है । भीड़भाड़ वाले इलाकों में एलआईयू के साथ सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने सभी डीसीपी को निर्देश जारी किए है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
लखनऊ पुलिस कमिश्नर खुद अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. दीपावली का त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में अधिकारी भीड़ भाड़ इलाकों में गस्त कर रहे हैं। डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत थानों की फोर्स सड़कों पर मुस्तैद दिख रही है । मड़ियांव पुलिस क्षेत्र में पूरी तरह भ्रमण सील कर दिया गया और पुलिस सुरक्षा को लेकर गस्त कर रही है ।
अराजक तत्वों के साथ कोई नरमी नहीं
मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव, हनुमान जयंती, दीपावली, छठ पूजा, देवोत्थान एकादशी,देव दीपावली आदि पर्वों के सुचारु आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा है कि त्योहार शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाया जाए, अराजक तत्वों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. दीपोत्सव उल्लास का अवसर, आम जन की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पुलिस कार्य करे.सुरक्षा इंतज़ाम चाक-चौबंद हों।
गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान/गोदाम, लाइसेंस जारी करने में न हो अनावश्यक देर नहीं की जाए। हर जगह फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आहूत प्रदेशस्तरीय बैठक में आगामी दीपोत्सव, हनुमान जयंती, दीपावली, छठ पूजा, देवोत्थान एकादशी,देव दीपावली आदि पर्वों के सुचारु आयोजन, आम जन को स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
शरारती तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
शरारती तत्वों पर नजर सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक शरारती तत्व लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखी जाए. हर नगर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।
यह सुनिश्चित किया जाए कि बाजार आने वाले लोग ट्रैफिक जाम में न फंसें । संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए । हर दिन पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करें. पीआरवी 112 एक्टिव रहे. वरिष्ठ अधिकारी खुद भी इसमें प्रतिभाग करें । अब देखना यह है की इस नियमो का पालन कितना शख्ती से हो पाता है।