Jhabreda: मामूली बात को लेकर जिम से लौटते समय युवक पर हमला

झबरेड़ा में मामूली बात पर जिम से लौट रहे युवक पर कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला किया है जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई हंगामा बढ़ने से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे भीड़ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
दरअसल झबरेड़ा के मोहल्ला बंजारन निवासी हर्ष नायक पुत्र मनोज नायक का आरोप है की मंगलवार की सुबह कस्बे के जिम में उनकी डम्बल को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी और तनतानी हो गई थी
जिसका उसी दिन जिम संचालक ने दोनो पक्षों में समझौता भी करा दिया था लेकिन आज सुबह जैसे ही वह जिम से वापस लौट रहा था तो कुछ युवकों ने जिनमे विजित पुत्र लोमिस,निवासी चौंदाहेड़ी,ऋतिक पुत्र अमित,तुषार पुत्र सनोज,और कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने कहा की उन्होंने सभी के खिलाफ झबरेड़ा पुलिस को तहरीर दी है।
आरिफ नियाज़ी