Ballia: बस और डीसीएम की टक्कर में युवक कि मौत – मौके से बस चालक फरार

बलिया: बस और डीसीएम की टक्कर में एक 35 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल , स्थानीय लोगों ने गाड़ी में से बुरी तरह फंसे हुए युवक को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना फेफना थाना क्षेत्र के बैना तिराहा के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास कि है। मौके से बस चालक फरार हो गया।