
Hardoi: फुटबाल प्रतिस्पर्धा में आर आर इण्टर कालेज विजेता बना।
हरदोई। आज जनपदीय विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आर आर इ कालेज हरदोई में बालक सीनियर वर्ग प्रतियोगिता आर आर इ का तथा एस डी कालेज के बीच हुई।आर आर प्रधानाचार्य के पी सिंह एस डी कालेज के प्रवक्ता राजबीर सिंह से खिलाड़ियों से परिचय कराया। दूसरा मैच सब जूं वर्ग का आर आर तथा…