कानपुर न्यूज़: रोड नेशनल हाईवे का नाला ओवर फ्लो सड़क जलमंग्न सैकड़ो राहगीर गिरकर चौटहील।
कानपुर। प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियो द्वारा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या को प्राथमिकता पर उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लाने का प्रयास किया है जिसमें करीब एक माह से बर्रा बाई पास चौराहा पर बाईपास रोड नेशनल हाईवे का नाला ओवर फ्लो होने के कारण सड़क जलमंग्न होने से आए दिन सैकड़ो राहगीर गिरकर चौटहील हो रहे हैं जब कि इस सड़क से अनेको प्रशासनिक अधिकारियों एवं विधायको सांसदों मंत्रियों का आवागमन रहता है।
इसके बावजूद उच्च अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज करके जन समस्या पैदा करने का काम निरंतर कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है इस समस्या को शीघ्र निस्तारण कराया जाए अन्यथा सभा माननीय मुख्यमंत्री जी को जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपेगी इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद कुमार प्रजापति मदनपाल प्रजापति मुकेश वर्मा प्रजापति राजाराम प्रजापति राजेश प्रजापति डॉ संजय प्रजापतति शोभित प्रजापति आकाश प्रजापति वैभव प्रजापति आलोक प्रजापति रामपाल प्रजापति सुनील प्रजापति अनूप प्रजापति रामधनी आदि लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?