About Us

आई.एन. ए. न्यूज़ अब एक नए अंदाज में-

 

आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017  से  एक बड़ा सफर तय करके  आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है। आपके, शहर, राज्य, देश, विदेश की हर छोटी-बड़ी और जरूरी खबर आपको सबसे पहले मिले, यही इसका उद्देश्य व लक्ष्य है। कोशिश है कि आपको घटनात्मक, अध्यात्म , धर्म, साहित्य, मनोरंजन , नौकरी, लाइफस्टाइल, फैशन जैसे हर क्षेत्र की वो ख़बरें दी जाएँ जो आपके जीवन में कहीं न कहीं उपयोगी साबित हों

 

आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) की एक अलग पहचान और उसकी लोकप्रियता का कारण इसमें लगने वाली स्थानीय खबरें हैं। ये ख़बरें स्थानीय मुद्दों पर गहराई से और निष्पक्ष तरीके से जांच पड़ताल करती हैं। आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) की पहचान जमीनी मुद्दों की पत्रकारिता से है। ऐसी पत्रकारिता जो ग्रामीण गरीबों के लिए घोषित योजनाओं पर और ग्रामीण विकास के लिए आवंटित बजट पर कड़ी नजर रखता है। हम विभिन्न गतिविधियों - ब्रेकिंग न्यूज, फोटो गैलरी, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पाठकों के संपर्क में हैं।

आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS)  एक शक्तिशाली स्थानीय प्रहरी और जमीनी जवाबदेही तय करने का मजबूत तंत्र बना है। इसकी पत्रकारिता उन मुद्दों पर है जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया की चर्चा और ध्यान से बहुत दूर हैं। आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) खासतौर पर सरकार की ग्रामीण विकास और सशक्तीकरण के लिए बनाई गई योजनाओं के दावों और उनकी हकीकत के बीच के अंतर को उजागर करता है।

हमारी खबर, हमारी भाषा में – ये है आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) की खासियत। सामाजिक कार्यक्रमों को भी प्रमुखता के साथ करते हैं जो समाज को एक बेहतर दिशा देता है| महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और सामाजिक स्तर पर सही दिशा दिखाना हमारा उद्देश्य है

We use cookies to improve your experience on our site and to show you relevant advertising. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, revised Privacy Policy, and Terms of Service.  View Cookies Policy