Lakhimpur Kheri: पूर्व कर्मचारी ने रची साजिश- व्यापारी से 2.50 लाख की लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 5 गिरफ्तार। 

थाना हैदराबाद क्षेत्र में व्यापारी से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए भरोसे की आड़ में रची गई साजिश को

Jan 30, 2026 - 20:27
 0  19
Lakhimpur Kheri:  पूर्व कर्मचारी ने रची साजिश- व्यापारी से 2.50 लाख की लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 5 गिरफ्तार। 
पूर्व कर्मचारी ने रची साजिश- व्यापारी से 2.50 लाख की लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 5 गिरफ्तार। 

लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में व्यापारी से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए भरोसे की आड़ में रची गई साजिश को बेनकाब कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, घटना में प्रयुक्त कार, डंडे, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। वारदात को व्यापारी के ही पुराने कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में थाना हैदराबाद पुलिस ने इस अंधेरे में हुई लूट की गुत्थी सुलझाई। जांच में सामने आया कि अभियुक्त अंकित गुप्ता, जो पूर्व में पीड़ित व्यापारी की दुकान पर काम करता था,को रोज़ाना लाखों रुपये नकद घर ले जाने की पूरी जानकारी थी। इसी जानकारी के सहारे उसने अपने साढ़ू हरिओम गुप्ता के साथ मिलकर मेरठ से बदमाश बुलाए और लूट की पूरी पटकथा तैयार की।

19 जनवरी की शाम रेकी के बाद जैसे ही व्यापारी दुकान से घर के लिए निकला, पहले से घात लगाए बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। कार से उतरकर डंडों से हमला किया गया, शीशे तोड़े गए और मारपीट कर नकदी लूट ली गई। वारदात के बाद बदमाश कार से फरार होकर मेरठ भाग गए। लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया गया और कुछ धनराशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए भी खर्च की गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और सटीक मुखबिर तंत्र के जरिए पूरे गिरोह को दबोच लिया। गिरफ्त में आए अभियुक्तों के पास से ₹1,09,800 नकद, मारुति एस-प्रेसो कार संख्या HR38AD9696, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, लाठी-डंडे, मोबाइल फोन, दुकान से संबंधित कूपन और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई पहले से आपराधिक इतिहास वाले हैं, जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

इस पूरी कार्रवाई में स्वाट टीम, सर्विलांस यूनिट और थाना हैदराबाद पुलिस की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अपराध चाहे जितना भी सुनियोजित हो, कानून से बच पाना अब आसान नहीं होगा। जनपद में अपराधियों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचेगा।

Also Read- जयपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा; 6 युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।