Kanpur : गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सड़क निर्माण का किया आकस्मिक निरीक्षण

विधायक ने कहा कि यह सड़क पिछले 30 साल से अधिक समय से नहीं बनी थी। यह गड्ढों से भरी और जर्जर हालत में थी, जिससे लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती थी

Jan 11, 2026 - 22:11
 0  11
Kanpur : गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सड़क निर्माण का किया आकस्मिक निरीक्षण
Kanpur : गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सड़क निर्माण का किया आकस्मिक निरीक्षण

कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एकता चौराहे से रावतपुर होते हुए नमक फैक्ट्री चौराहे तक बन रही सड़क का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क लगभग 400 मीटर लंबी है और 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है। इसे जल्द ही जनता को सौंपा जाएगा।विधायक ने कहा कि यह सड़क पिछले 30 साल से अधिक समय से नहीं बनी थी। यह गड्ढों से भरी और जर्जर हालत में थी, जिससे लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती थी। लोग चोटिल हो जाते थे। बरसात में कीचड़ और पानी भरे रास्ते से निकलना मजबूरी थी। स्कूली बच्चे बस्ता सिर पर रखकर कीचड़ से गुजरते थे। एंबुलेंस भी नहीं निकल पाती थी। अब यह समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि सड़क पूरी तरह तैयार हो रही है। इससे आवागमन आसान होगा, चोटों से बचाव होगा और पानी भरने की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।निरीक्षण के दौरान विधायक ने सड़क की मोटाई, लंबाई और चौड़ाई मापी तथा गुणवत्ता की जांच की। दोनों तरफ तीन-तीन मीटर टाइल्स लगाने के स्थान को भी नापा और सड़क की चौड़ाई पूरी कराई। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सड़क का पानी बहाव सही तरीके से नाली में जाए, कहीं रुकना नहीं चाहिए। पहले से बनाई गई आरसीसी नाली में पानी सीधा जाए, इसका एलाइनमेंट विशेष ध्यान रखा जाए।

विधायक ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव किया जाएगा, लेकिन वे भी सहयोग दें तो सड़क की उम्र बढ़ेगी। लोगों ने सहयोग देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता की जांच कर लंबाई-चौड़ाई पूरी तरह परखी गई और निर्देश दिए कि गुणवत्ता के खिलाफ कोई कार्य नहीं होगा। इस निरीक्षण में नीरज कुरील, विनय शुक्ला, किरण तिवारी, दीपक शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Click : मुंबई पुलिस की डिजिटल ट्रैकिंग से उत्तर प्रदेश में छिपे 1650 चोरी और गुम मोबाइल फोन बरामद, कीमत करीब दो करोड़ रुपये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow