Kasganj News: रिश्तेदार ने ही की थी रिटायर्ड ADM की हत्या, जेल जाने के खौफ से दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया, घटना स्थल पर स्वय एसपी अंकिता शर्मा भी पहुंची थी। इस मामले में मृतक के पुत्र शुभम कश्यप ने थाना...

Jan 22, 2025 - 23:32
 0  18
Kasganj News: रिश्तेदार ने ही की थी रिटायर्ड ADM की हत्या, जेल जाने के खौफ से दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

By INA News Kasganj.

कासगंज: बीती रात शहर के मीनाक्षी गेस्ट हाउस में सेवानिवृत ADM राजेंद्र कश्यप की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है, पुलिस ने घटना की सूचना देने वाले मृतक के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है, गिरफ्तार आरोपी मृतक की पत्नी को बुआ कहता था और घर और गेस्ट हाउस की देखभाल भी करता था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का सब्बल और चोरी किया गया इनवर्टर बैट्री बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसपी अंकिता शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरों रोड स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस में सेवानिवृत ADM राजेंद्र कश्यप का शव पड़ा हुआ है।

Also Read: Shamli News: 115 रक्तवीरों ने शिविर में स्वैच्छा से किया रक्तदान

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया, घटना स्थल पर स्वय एसपी अंकिता शर्मा भी पहुंची थी। इस मामले में मृतक के पुत्र शुभम कश्यप ने थाना कोतवाली सदर में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध पिता की हत्या कर देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम का गठन किया गया था और एसपी ने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीम को निर्देशित किया था। पुलिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और अन्य सबूतों के आधार पर घटना की सूचना देने वाले मृतक के नौकर धर्मेंद्र कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप निवासी नगला कंचन थाना सदर कोतवाली जनपद कासगंज को पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो आरोपित टूट गया।

Also Read: Shamli News: श्रम परिवर्तन अधिकारी पर अभद्रता का आरोप, सीएम से शिकायत

घटना को करना स्वीकार कर लिया। इस मामले में आगे बोलते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र मृतक के परिवार का काफी भरोसेमंद सेवादार था और मृतक की पत्नी को बुआ कहता था इसलिए पूरा परिवार आंखें बंद करके उस पर भरोसा करता था, जब 27 दिसंबर को मृतक अपने परिवार से मिलने गाजियाबाद गए थे , तभी इसी भरोसे का फायदा उठा कर आरोपी ने मीनाक्षी गेस्ट हाउस से बेड और गद्दे चोरी कर बेच दिए , जो ADM ने वापस आकर गांव दरुआपुर से बरामद कर लिए थे तथा उक्त चोरी में आरोपी का नाम आया था जिसके बाद ADM ने आरोपी को जेल भिजवाने की धमकी दी थी, इसी धमकी से आतंकित होकर आरोपी ने मंगलवार तड़के 4 बजे रिटायर्ड ADM के सिर पर  लोहे के सब्बल  से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद ही नाटकीय ढंग से पुलिस और परिजनों को ADM की मौत की सूचना दे दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow