Kasganj: Mohini Murder Case- हत्या क्यों और कैसे हुई, नहीं बता पा रही पुलिस, युवती सहित दो गिरफ्तार, दो अभी फरार

Sep 14, 2024 - 22:25
 0  80
Kasganj: Mohini Murder Case- हत्या क्यों और कैसे हुई, नहीं बता पा रही पुलिस, युवती सहित दो गिरफ्तार, दो अभी फरार

Kasganj News INA.
कासगंज। जिले के बहुचर्चित महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर हत्याकांड(Mohini Murder Case) में पुलिस(Bijnor Police) ने शनिवार को युवती सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस(Bijnor Police) के मुताबिक गिरफ्तार की गई युवती ने अपने दो अन्य नामजद साथियो के साथ मिलकर मोहनी तोमर की हत्याकर उनका शव नहर में फैंक दिया था। इसके साथ ही पुलिस(Bijnor Police) गिरफ्त में आये युवक के बारे में पुलिस(Bijnor Police) का दावा है कि घटना वाले दिन ( तीन सितंबर को ) जिस संदिग्ध गाडी से मोहनी तोमर का अपहरण किया गया था, उपरोक्त युवक अपनी बाइक से उसी गाडी के पीछे चल रहा था। पुलिस(Bijnor Police) ने उपरोक्त युवक को मोहनी तोमर हत्याकांड(Mohini Murder Case) में आरोपित बनाकर युवती के साथ ही कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


पुलिस(Bijnor Police) अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रैसनोट के मुताबिक महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर हत्याकांड(Mohini Murder Case) मामले में नामजद सभी 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं मामले के खुलासे में जांच कर रही पुलिस(Bijnor Police) टीम को जांच के दौरान एक संदिग्ध गाडी प्रकाश में आयी, तथा उसके ही पीछे बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति भी प्रकाश में आया, गहनता से जांच करने पर उपरोक्त बाइक सवार व्यक्ति अपराधी किस्म का पाया गया, जिसकी जानकारी करने पर उसका नाम बाॅबी कुमार पुत्र प्रेमसिंह निवासी कुतुबपुर वनथल थाना पिलुआ जनपद एटा पता चला। मुखिबिर की सूचना पर पुलिस(Bijnor Police) ने आरोपित बाॅबी को शनिवार को अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस(Bijnor Police) ने एक तमंचा भी बरामद किया है।

Also Read: Bijnor: अर्धनग्न कर युवक को पीटा, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

आरोपित को थाने लाकर जब पुलिस(Bijnor Police) टीम ने कडाई से पूंछतांछ की तो उसने बताया कि बीती 3 सितंबर को घटना वाले दिन ही रेनू पुत्री प्रेम सिंह निवासी सूरतपुर खुशकरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज की शादी रजत सोलंकी पुत्र धर्मपाल सोलंकी निवासी गांव कलानी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज से कराने के बहाने अधिवक्ता मोहनी तोमर को सुनील उर्फ फोजी पुत्र खडक सिंह निवासी कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा ने कोर्ट के बाहर बुलाया था, जहां से उन्हे गाडी में बिठाकर सभी आरोपित ले गये और उनकी हत्या कर शव को नहर में फैंक दिया। वहीं पुलिस(Bijnor Police) ने बाॅबी की निशान देही पर अमांपुर के गांव सूरतपुर खुशकरी से गिरफ्तार कर लिया और दोनों को मेडीकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया है। पुलिस(Bijnor Police) अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में फरार दोनों आरोपित रजत सोलंकी और सुनील उर्फ फोजी की गिरफ्तारी के लिये टीमे लगी हुईं है, शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow