Sant Kabir Nagar : संत कबीर नगर जिला पंचायत बोर्ड बैठक में 44.28 करोड़ के विकास प्रस्तावों पर सहमति

संत कबीर नगर के जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में जनपद के विकास कार्यों के लिए कुल 44 करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपये के प्रस्ताव तैयार किए गए और उन

Jan 27, 2026 - 23:45
 0  21
Sant Kabir Nagar : संत कबीर नगर जिला पंचायत बोर्ड बैठक में 44.28 करोड़ के विकास प्रस्तावों पर सहमति
Sant Kabir Nagar : संत कबीर नगर जिला पंचायत बोर्ड बैठक में 44.28 करोड़ के विकास प्रस्तावों पर सहमति

संत कबीर नगर के जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में जनपद के विकास कार्यों के लिए कुल 44 करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपये के प्रस्ताव तैयार किए गए और उन पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने की। बैठक में क्षेत्रीय सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी और धनघटा विधायक गणेश चौहान मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बैठक में जिला पंचायत के जरिए होने वाले विभिन्न विकास कार्यों, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सदस्यों ने प्रस्तावों पर अपने सुझाव दिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव, गौहर अली खान, राहुल यादव बादल, मोहम्मद अहमद समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। अधिकारियों को प्रस्तावों को समय पर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow