Amroha : घने कोहरे से तीन बड़े सड़क हादसे, दो लोगों की मौत और 29 से अधिक घायल

दूसरा हादसा आदमपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां हरियाणा के झज्जर से मजदूरी करके लौट रहे मजदूरों से भरी मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे छह फीट गहरी खाई में गि

Jan 18, 2026 - 20:34
 0  10
Amroha : घने कोहरे से तीन बड़े सड़क हादसे, दो लोगों की मौत और 29 से अधिक घायल
Amroha : घने कोहरे से तीन बड़े सड़क हादसे, दो लोगों की मौत और 29 से अधिक घायल

रिपोर्टर - मोहम्मद हारिस

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में घने कोहरे और शून्य दृश्यता के कारण तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 29 से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है तथा लोगों से कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की गई है।पहला हादसा दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर हुआ जहां घने कोहरे के चलते एक के बाद एक डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण टक्कर से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।दूसरा हादसा आदमपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां हरियाणा के झज्जर से मजदूरी करके लौट रहे मजदूरों से भरी मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे छह फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। ग्रामीणों ने राहत कार्य में मदद की।तीसरा हादसा बृजघाट से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने टक्कर से हुआ। शून्य दृश्यता के कारण हुई इस टक्कर में एक महिला की मौके पर मौत हो गई और 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।ये हादसे कोहरे के कारण हुए हैं। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और जरूरी न हो तो यात्रा टालें। जिले में कोहरे का कहर जारी है जिससे सड़क सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Also Click : 1 घंटे 50 मिनट की हॉरर-मिस्ट्री फिल्म 'निकिता रॉय' ओटीटी पर नंबर 1 ट्रेंडिंग, सोनाक्षी सिन्हा की दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर सस्पेंस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow