Sambhal : शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक बयान- सम्भल के एसएम डिग्री कॉलेज के प्रिंसपल दानवीर यादव का विवादित वीडियो वायरल, फिर खड़ा हुआ बवाल

करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में प्रिंसपल दानवीर यादव खुद को “खुला दिमाग” और “खुला व्यक्तित्व” वाला बताते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। वीडियो में व

Jan 18, 2026 - 20:38
 0  11
Sambhal : शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक बयान- सम्भल के एसएम डिग्री कॉलेज के प्रिंसपल दानवीर यादव का विवादित वीडियो वायरल, फिर खड़ा हुआ बवाल
Sambhal : शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक बयान- सम्भल के एसएम डिग्री कॉलेज के प्रिंसपल दानवीर यादव का विवादित वीडियो वायरल, फिर खड़ा हुआ बवाल

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल जनपद के चंदौसी स्थित एसएम डिग्री कॉलेज एक बार फिर विवादों में घिर गया है। कॉलेज के प्रिंसपल दानवीर यादव का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद असंवेदनशील और शर्मनाक बयान देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जब छात्रसंघ चुनाव को लेकर कॉलेज के छात्र प्रिंसपल से मिलने पहुंचे थे।

करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में प्रिंसपल दानवीर यादव खुद को “खुला दिमाग” और “खुला व्यक्तित्व” वाला बताते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि “लोग छिपकर दुष्कर्म करते हैं, उसकी तरह खुलकर कोई दुष्कर्म नहीं करता, इसलिए वह आगे तक पहुंचा है।” यही नहीं, वह चंदौसी को “छोटी मानसिकता वाला शहर” भी बताते नजर आ रहे हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि यह बयान शिक्षा के मंदिर में, छात्रों और छात्राओं के सामने दिया गया, जिससे कॉलेज प्रशासन की सोच पर सवाल खड़े हो गए हैं।वीडियो में प्रिंसपल छात्रों पर अपनी विचारधारा थोपते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दानवीर यादव पहले से ही एक दलित असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ यौन शोषण के मामले में फंस चुके हैं, जिसके चलते उन्हें कई महीनों तक पद से हटाया गया था। एक दिन पहले ही जिलाधिकारी द्वारा उन्हें दोबारा चार्ज दिलाया गया था और चार्ज मिलते ही अगले दिन उनका यह विवादित बयान सामने आ गया। अब सवाल यह है कि जिस व्यक्ति पर पहले से गंभीर आरोप रहे हों और जो खुलेआम इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा हो, वह कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को किस दिशा में ले जा रहा है।

वायरल वीडियो ने न सिर्फ कॉलेज की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि प्रशासनिक फैसलों पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। फिलहाल वीडियो को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की चुप्पी भी लोगों को खटक रही है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

Also Click : 1 घंटे 50 मिनट की हॉरर-मिस्ट्री फिल्म 'निकिता रॉय' ओटीटी पर नंबर 1 ट्रेंडिंग, सोनाक्षी सिन्हा की दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर सस्पेंस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow