Amroha News : 6 चोर व चोरी का माल खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी

चोरी का कुछ सामान रामपुर निवासी एक सुनार सचिन रस्तोगी को बेचा गया था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित ..

Jul 5, 2025 - 00:03
 0  26
Amroha News : 6 चोर व चोरी का माल खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी

By INA News Amroha.

अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसओजी, सर्विलांस टीम और रजबपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की योजना बना रहे अंतरजनपदीय गिरोह के 6 शातिर बदमाशों और एक सुनार को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 3.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 3,00,130 रुपये नकद, दो तमंचे, पांच कारतूस और चोरी में इस्तेमाल किया गया वाहन 'छोटा हाथी' बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुरादाबाद निवासी इरफान, अरमान, रिजवान, फुरकान, अनीश और सलमान के रूप में हुई है।पूछताछ में आरोपियों ने रामपुर, अमरोहा और सैदनगली सहित कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। चोरी का कुछ सामान रामपुर निवासी एक सुनार सचिन रस्तोगी को बेचा गया था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया और सीओ सिटी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में अंजाम दी गई। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक - अमरोहा" ने यह एक महत्वपूर्ण सफलता है। गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई जिलों में चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। हमारी टीमें आगे की जांच में जुटी हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियाँ हो सकती है।

Also Click : Lucknow News : जापानी राजदूत ओनो केइची ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, 4 प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ेगी यूपी-जापान की साझेदारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow