Shahjahanpur: केडी टाटा मोटर्स वर्कशॉप का भव्य उद्घाटन, ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा।
पुवायां–खुटार रोड स्थित केडी टाटा मोटर्स (केडी मोटर्स क्रॉप इंडिया प्रा. लि.) के नये सेल्स एवं सर्विस वर्कशॉप का भव्य उद्घाटन किया
पुवायां/ शाहजहांपुर। पुवायां–खुटार रोड स्थित केडी टाटा मोटर्स (केडी मोटर्स क्रॉप इंडिया प्रा. लि.) के नये सेल्स एवं सर्विस वर्कशॉप का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर टाटा मोटर्स के ग्राहकों के लिए विशेष वर्कशॉप ऑफर्स की घोषणा की गई, जिससे वाहन मालिकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
वर्कशॉप उद्घाटन के मौके पर पेड सर्विस लेबर पर 50 प्रतिशत की छूट, व्हील एलाइनमेंट व बैलेंसिंग पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। साथ ही ग्राहकों को फ्री टायर रोटेशन, फ्री एसी चेकअप, फ्री बैटरी एवं वाइपर निरीक्षण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त इंजन, सस्पेंशन व गियर बॉक्स लेबर पर 30 प्रतिशत की छूट, एसी लेबर पर 50 प्रतिशत की छूट, नई बैटरी खरीद पर ₹1000 की विशेष छूट तथा दो टायर खरीदने पर व्हील एलाइनमेंट एवं बैलेंसिंग पूरी तरह निःशुल्क दी जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के बीमा क्लेम कार्यों पर भी विशेष लाभ प्रदान किए जाएंगे।वर्कशॉप का संचालन प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा। यह विशेष ऑफर 31 जनवरी 2026 तक मान्य रहेगा।
केडी टाटा मोटर्स के इस नए वर्कशॉप से क्षेत्र के वाहन मालिकों को बेहतर, तेज़ और विश्वसनीय सर्विस एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी।
Also Read- भारत की सैन्य शक्ति का शानदार प्रदर्शन, 26 जनवरी को 'ऑपरेशन सिंदूर' फॉर्मेशन से गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की ताकत।
What's Your Reaction?









