Balrampur : पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई: 47 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 87 का तबादला

लाइन हाजिर किए गए उपनिरीक्षकों में रणविजय सिंह (रेहरा बाजार), अरुण कुमार यादव (सादुल्लाहनगर), शरद अवस्थी और समेश चंद्र उपाध्याय (गैड़ास बुजुर्ग) शामिल हैं। इसके अला

Jan 21, 2026 - 23:54
 0  2
Balrampur : पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई: 47 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 87 का तबादला
Balrampur : पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई: 47 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 87 का तबादला

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भ्रष्टाचार, मनमानी और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही के आरोपों पर अब तक की सबसे बड़ी दंडात्मक कार्रवाई की है। जनता दर्शन और अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों के आधार पर गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर चार उपनिरीक्षकों और 43 मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर किए गए उपनिरीक्षकों में रणविजय सिंह (रेहरा बाजार), अरुण कुमार यादव (सादुल्लाहनगर), शरद अवस्थी और समेश चंद्र उपाध्याय (गैड़ास बुजुर्ग) शामिल हैं। इसके अलावा रेहरा बाजार, देहात, गौरा चौराहा, महराजगंज तराई, जरवा और पचपेड़वा थानों से कुल 43 सिपाहियों को अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में पुलिस लाइन भेजा गया है।

थानों के कामकाज पर असर न पड़े इसके लिए एसपी ने तुरंत प्रशासनिक फेरबदल किया और जिले के 87 सिपाहियों का एक थाने से दूसरे थाने में तबादला कर दिया है। सभी लाइन हाजिर और स्थानांतरित कर्मियों को नए स्थान पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि थानों की कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी की जा रही है। जो पुलिसकर्मी जनता की सेवा में लापरवाही बरतेगा या शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता नहीं रखेगा उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow