Kasganj News: ऑटो को बचाने में सड़क किनारे पल्टी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली, 34 घायल

गंजडुण्डवारा कोतवाली क्षेत्र के मंगदपुर गाँव के रहने वाले श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट ग....

Feb 14, 2025 - 00:21
 0  31
Kasganj News: ऑटो को बचाने में सड़क किनारे पल्टी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली, 34 घायल

मुख्यांश-

  • सभी घायलों को उप्चार के लिये कराया गया अस्पताल में भर्ती, 10 की हालत गम्भीर।
  • एडीएम राकेश पटेल ने जिला अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल।

By INA News Kasganj.

कासगंज: जिले के सिकंदरपुर वैश्य इलाके में बदायूँ गंजडुण्डवारा हाइवे पर सामने से आ रहे आटो को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में पलट गई, इस दर्दनाक हादसे में लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये जिसमें महिलायेें और बच्चे भी शामिल हैं। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुँच गये और मामले की सूचना पुलिस को देते हुए स्वयं भी राहत एवं बचाव का कार्य शुरु कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस के साथ साथ SDM पटियाली और सीओ पटियाली भी मौके पर पहुंचे तथा घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ से 10 श्रद्धालुओं को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। वहीं अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों का हाल चाल जाना तथा चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिये।आपको बता दें, गंजडुण्डवारा कोतवाली क्षेत्र के मंगदपुर गाँव के रहने वाले श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट गये हुए थे वापस आते समय बदायूँ गंजडुण्डवारा हाईवे पर गाँव वरी बगवास के निकट सामने से आ रहे आटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में टैक्टर चालक का टैक्टर से नियंत्रण हट गया और टैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।जिसको चुनकर आस पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, जानकारी मिलते ही थाना सिकंदरपुर वैश्य मौके पर पहुँच गई और घायलों को उपचार के लिए गंजडुण्डवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहाँ से 10 श्रद्धालुओं को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया।SDM पटियाली प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि गंजडुण्डवारा कोतवाली क्षेत्र के गाँव मंगदपुर से ट्रैक्टर ट्राली में 46 लोग सवार होकर गंगा स्नान हेतु कादरगंज गंगा घाट आये हुए थे वापस जाते हुए सामने से आ रहेे वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow