Kasganj News: अवैध ईंट भट्ठे की जांच को गए एसडीएम से नगर पंचायत के चैयरमैन ने की बदसलूकी और हाथापाई।

समर्थकों संग भाजपा समर्थित चैयरमैन ने एसडीएम को दी जान से मारने की धमकी...

Oct 18, 2024 - 12:45
Oct 18, 2024 - 12:46
 0  44
Kasganj News: अवैध ईंट भट्ठे की जांच को गए एसडीएम से नगर पंचायत के चैयरमैन ने की बदसलूकी और हाथापाई।
एसडीएम को चैयरमैन समर्थकों से बचाते सुरक्षाकर्मी, भट्ठे पर इतेमाल किये जा रहे नगर पंचायत के संसाधन।

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में कानून व्यवस्था का  इकबाल खत्म होने की कगार पर है, सत्ता के नशे में चूर नेता अधिकारियों तक को अपने घर का नौकर समझते हैं। जिले के पटियाली इलाके में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्ठे की जांच को गए एसडीएम को सत्ताधारी पार्टी भाजपा समर्थित अध्यक्ष ने जान से मारने की धमकी दे डाली, एसडीएम के द्वारा अवैध रूप से संचालित भट्ठे के कागजात मांगने से चेयरमैन साहब का ईगो  हर्ट हो गया और उन्होंने समर्थकों संग एसडीएम से जमकर बदसलूकी की । पूरे मामले की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ सीओ पटियाली मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपित नगर पंचायत अध्यक्ष समर्थकों संग मौके से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक इस पूरे प्रकरण में जिला स्तरीय शीर्ष अधिकारियों का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था, शायद मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने की वजह से शीर्ष अधिकारी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सार्वजनिक मंचों से कई बार यूपी से दबंगों और माफियाओं के पलायन वाली बात कहकर अपनी और अपनी सरकार की पीठ थपथपा चुके हैं लेकिन सच्चाई इससे इतर है। यूपी के कासगंज में उनकी ही पार्टी के समर्थन से नगर पंचायत भरगैन के अध्यक्ष पद पर आसीन चमन खान शायद मुख्यमंत्री जी के बयान से सहमत नहीं है, तभी तो उन्होंने एसडीएम पटियाली को जान से मारने की धमकी दे डाली तथा विरोध करने पर समर्थकों के संग जमकर बदसलूकी की। 

मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने समाजसेवी नाम से जिलाधिकारी कासगंज को एक  शिकायती पत्र भेज नगर पंचायत भरगैन के अध्यक्ष चमन खान के द्वारा अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे और अवैध मिट्टी खनन की शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम मेधा रूपम ने मामले की जांच के लिए एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह को निर्देशित किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब एसडीएम कुलदीप सिंह बल्लूपुर स्टेशन स्थित AAB भट्ठे पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की तो वहां चैयरमैन चमन खान भी समर्थकों के संग मौके पर आ गए। आरोप है कि जब जांचकर्ता एसडीएम ने ईंट भट्ठा संबंधी प्रपत्र मांगे तो चैयरमैन चमन खान भड़क गए और एसडीएम से बदसलूकी शुरू कर दी।

जब एसडीएम के द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपित चैयरमैन गाली गलौज करने लगा और एसडीएम कुलदीप सिंह को जान से मारने की धमकी दी और समर्थकों सहित मारपीट करने को उतारू हो गया जिसे एसडीएम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल एसडीएम को बचाया।

मामले की जानकारी एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह के द्वारा शीर्ष अधिकारियों के साथ साथ पुलिस को दी , जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । पुलिस को देख आरोपित चैयरमैन समर्थकों सहित मौके से फरार हो गया, समाचार लिखे जाने तक मामले में प्रशासन की तरफ से कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी थी।

  • निजी भट्ठे पर नगर पंचायत के साधनों का किया जा रहा था प्रयोग।

भाजपा समर्थित नगर पंचायत भरगैन के चैयरमैन चमन खान का अपना शासन चल रहा है, मिली जानकारी के अनुसार जब एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह ईंट भट्ठे की जांच करने पहुंचे तो वहां नगर पंचायत भरगैन के उपकरण प्रयोग में लाये जा रहे थे। जिन्हें देखकर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण पूछा तो चैयरमैन चमन खान भड़क गए और एसडीएम से बदसलूकी करते हुए जान से मार डालने की धमकी दे डाली।

भट्ठे पर इतेमाल किये जा रहे नगर पंचायत के संसाधन।

  • सत्ता की हनक का दिखा असर, घटना स्थल पर नहीं पहुंचे जिला स्तरीय अधिकारी।

कासगंज। जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के बल्लुपर गांव में चैयरमैन चमन खान द्वारा एसडीएम से की गई बदसलूकी और हाथापाई मामले में सत्ता की हनक देखने को मिली , उप जिलाधिकारी के साथ  इतनी संगीन वारदात हो जाने के बावजूद जिलाधिकारी समेत जिला स्तरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई।

सूत्रों की माने तो चमन खान सत्ताधारी पार्टी भाजपा समर्थित चैयरमैन हैं, जिसकी वजह से एसडीएम के साथ हुई इस वारदात के बाद भाजपा नेता भी सक्रिय हो गए हैं । यही वजह है इस  पूरे मामले में जिला प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है, समाचार लिखे जाने तक डीएम कार्यालय की तरफ से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।

  • सूचना पर पहुंचे सीओ पटियाली राजकुमार पांडेय, खनन में प्रयोग की गई जेसीबी सीज।

एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह से हुई हाथापाई और बदसलूकी की सूचना पर सीओ पटियाली राजकुमार पांडेय मौके पर पहुँच गए और उन्होंने अवैध मिट्टी खनन प्रयोग की गई जेसीबी को कब्जे में लेते हुए पुलिस को सीज करने के निर्देश दिए , जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी को सीज कर दिया  गया है।

  • डीएम का नहीं उठा फोन, नहीं दिया आधिकारिक बयान।

पटियाली के बल्लुपर में भरगैन चैयरमैन चमन खान के द्वारा समर्थकों संग  एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह के साथ की गई बदसलूकी, हाथापाई और दी गयी जान से मारने की धमकी मामले में जब घटना में की जा रही कृत कार्यवाही की जानकारी के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम को फोन किया गया तो उनके फोन रिसीब  नहीं  हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।