Varanasi : वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नमो घाट पर जागरूकता कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले 2500 सालों में करीब 2300 साल राजतंत्र रहा लेकिन संविधान के बाद हमें वोट का अधिकार मिला। इससे हम शासक खुद चुन सकते हैं। अंत में उन्होंने मतदाता को भाग्य

Jan 25, 2026 - 22:55
 0  7
Varanasi : वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नमो घाट पर जागरूकता कार्यक्रम
Varanasi : वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नमो घाट पर जागरूकता कार्यक्रम

वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय के आयोजन में नमो घाट पर कई कार्यक्रम हुए। थीम “माई इंडिया, माई वोट, इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी” पर आधारित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई और बधाई दी। संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें मतदान से अपना शासक चुनने का मौका मिलना हमारा सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि 1947 में कई देश आजाद हुए लेकिन लोकतांत्रिक चुनाव हर जगह नहीं शुरू हो सके। कई जगहों पर अभी भी मार्शल ला चल रहा है। मजबूत संस्थाओं और जन भागीदारी से ही चुनाव संभव होते हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रतिशत बढ़ाएं। युवाओं से अपील की कि 18 वर्ष पूरे होने पर नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और मतदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले 2500 सालों में करीब 2300 साल राजतंत्र रहा लेकिन संविधान के बाद हमें वोट का अधिकार मिला। इससे हम शासक खुद चुन सकते हैं। अंत में उन्होंने मतदाता को भाग्य विधाता बताया और फिर बधाई दी।

कार्यक्रम में नियति सिंह, अर्चना सिंह और दिव्यांशु पोद्दार को वोटर आईडी कार्ड दिए गए। वरिष्ठ मतदाताओं, ट्रांसजेंडर और दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने “वोट पर्व मेले में मतदान हम करेंगे”, जगतपुर पीजी कॉलेज की छात्राओं ने “मैं भारत हूं” और कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने “गुइया चलो छैया चुनाव करूं” प्रस्तुत किया। आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं को फेस पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में आर्य महिला इंटर कॉलेज प्रथम, हरिश्चन्द्र इंटर कॉलेज द्वितीय और जगतपुर कॉलेज तृतीय रहा। मेंहदी प्रतियोगिता में जगतपुर कॉलेज प्रथम रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज प्रथम रहा। जिलाधिकारी ने मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, डीसी एनआरएलएम पवन कुमार, एसीएम, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow