Ambedkarnagar : अम्बेडकरनगर में गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, सात मारुती कारें जलकर खाक

कंटेनर नंबर NL01AJ4473 गुड़गांव, हरियाणा से सात मारुती कारें लादकर दरभंगा जा रहा था। अम्बरपुर टोल प्लाजा के निकट पहुंचते ही आग लग गई। चालक अमीर खा

Jan 25, 2026 - 22:53
 0  6
Ambedkarnagar : अम्बेडकरनगर में गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, सात मारुती कारें जलकर खाक
Ambedkarnagar : अम्बेडकरनगर में गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, सात मारुती कारें जलकर खाक

अम्बेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में अम्बरपुर के पास गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। एक कंटेनर में अचानक आग लग गई, जिसमें धू-धू कर लपटें उठने लगीं। चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन कंटेनर में लदी सात मारुती कारें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं।

कंटेनर नंबर NL01AJ4473 गुड़गांव, हरियाणा से सात मारुती कारें लादकर दरभंगा जा रहा था। अम्बरपुर टोल प्लाजा के निकट पहुंचते ही आग लग गई। चालक अमीर खान ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और सुरक्षित बाहर निकल आया। वह अकेला ही कैबिन में था। उसका कहना है कि शायद ब्रेक सिस्टम गर्म होकर आग लग गई।

हादसा देखते ही टोल कर्मियों ने जैतपुर थाने और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थाना प्रभारी टीम लेकर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड ने भी जल्दी पहुंचकर आग बुझाई। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण हुआ, लेकिन तब तक कारें जलकर राख हो चुकी थीं। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। नुकसान का अंदाजा करीब सवा करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow