Mainpuri News : योगी सरकार के संकल्प को मिला सहयोग, मैनपुरी के 384 विद्यालयों में पहुंचेगा नया फर्नीचर
यह परियोजना पावरग्रिड की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल का हिस्सा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ रुपये है। इसका कार्यान्वयन उपयुक्त कार्य....

सार-
- पावरग्रिड और जिला प्रशासन मैनपुरी के बीच 5 करोड़ की परियोजना पर हुआ समझौता
- 33 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलेगा समृद्ध शिक्षण वातावरण
- सीएसआर के तहत शिक्षा क्षेत्र में बड़ी पहल, वर्ष 2027 तक पूरी होगी परियोजना
By INA News Mainpuri.
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और जिला प्रशासन मैनपुरी के बीच बुधवार को एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए, जिसके अंतर्गत जिले के 384 परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर की आपूर्ति की जाएगी।
- 31 मार्च 2027 तक पूरी होगी परियोजना
यह परियोजना पावरग्रिड की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल का हिस्सा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ रुपये है। इसका कार्यान्वयन उपयुक्त कार्यदायी संस्था के माध्यम से किया जाएगा और 31 मार्च 2027 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार
इस बहुप्रतीक्षित पहल से 33,318 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें बैठने, पढ़ने और सीखने का अनुकूल और गरिमामय वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। यह पहल न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएगी, बल्कि विद्यार्थियों की स्कूल से जुड़ाव को भी बढ़ाएगी।
- सीएसआर के तहत 5 वर्ष में 10 करोड़ की परियोजनाएं पूरी
पिछले 5 वर्षों में पावरग्रिड उत्तर क्षेत्र-3 द्वारा शिक्षा क्षेत्र में सीएसआर के तहत करीब 10 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूर्ण की जा चुकी हैं, जबकि लगभग 25 करोड़ रुपये की अन्य योजनाएं प्रगति पर हैं।
इस अवसर पर पावरग्रिड उत्तर क्षेत्र-3 के कार्यपालक निदेशक युगेश कुमार दीक्षित, वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता मौजूद रहीं। जिला प्रशासन ने इस सहयोग के लिए पावरग्रिड का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






