Amethi: अमेठी में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष के कॉलेज में नकली खाद-कीटनाशक फैक्ट्री: मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण।
कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के इंटर कॉलेज में बीते 30 दिसंबर को नकली खाद एवं कीटनाशक फैक्टरी पकड़ी गई थी। दिलचस्प है कि अवैध खाद
अमेठी: कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के इंटर कॉलेज में बीते 30 दिसंबर को नकली खाद एवं कीटनाशक फैक्टरी पकड़ी गई थी। दिलचस्प है कि अवैध खाद एवं कीटनाशक फैक्ट्री अमेठी शहर के ककवा रोड पर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डा० देवमणि तिवारी के आलोक प्रमोद इंटर कॉलेज में संचालित की जा रही थी।सोमवार को इस मामले का नया घटनाक्रम सामने आया जब मामले के मुख्य आरोपी फैक्ट्री संचालक शिवम तिवारी व उनके करीबी राम उजागिर यादव ने पुलिस को चकमा देते हुए सुल्तानपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
दोनों आरोपियों के कोर्ट में प्रस्तुत होने से इस संगठित अपराध से जुड़े कई अहम सुराग अभी सामने आने से वंचित रह गए हैं।बीते 30 दिसंबर को जिला कृषि अधिकारी डा० राजेश कुमार नायब तहसीलदार अजय सिंह व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ककवा रोड स्थित आलोक प्रमोद इंटर कॉलेज परिसर में छापा मारा था। जांच के दौरान भारी मात्रा में नकली कीटनाशक, कच्चा माल व खाद निर्माण में प्रयोग होने वाले संदिग्ध उपकरण बरामद किए गए थे।प्रकरण में डीएम का अनुमोदन मिलने पर स्थानीय कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।महीनें भर से पुलिस इस प्रकरण में लचरशैली अपनाए हुए थी,आखिरकार पुलिस दोनों आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। इसी बीच सोमवार को शिवम तिवारी व राम उजागिर यादव ने सुल्तानपुर न्यायालय पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिए।इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी न्यायालय में पेश होने के बाद जेल भेज दिए गए।जांच में अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आई है उनके खिलाफ भी विधिक कार्यवाही जल्द ही होगी।
Also Read- Moradabad: 6 साल की मासूम बेटी से छेड़छाड़: पाकबड़ा में 50 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा।
What's Your Reaction?