डीएम-एसपी ने निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण, ज्यादा श्रमिक लगाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
Amethi News INA.
डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप कुमार सिंह ने बीडीओ ऑफिस मुसाफिरखाना व कमरौली फायर स्टेशन में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर जमीनी तौर पर जायजा लिया। इस बीच डीएम ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग की जाए और किसी भी तरह से लापरवाही न बरती जाए। ज्ञात हो कि इन भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी यूपी आवास एवं विकास परिषद नाम की संस्था द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय डीसी मनरेगा शेर बहादुर, बीडीओ आदि अधिकारी रहे।
What's Your Reaction?