युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Sep 22, 2024 - 00:36
 0  406
युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Hardoi News INA.
जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विशेष समुदाय के दबंग युवकों के द्वारा एक अज्ञात युवक को जमकर पीटा जा रहा है. वीडियो में दबंग आरोपियों के द्वारा उसे निर्वस्त्र करके भी पीटा जा रहा है. सोशल मीडिया पर तालिबानी पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस ने मामले को स्वतः संज्ञान में लिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान हारून और लईक नाम से की. दो युवक एक अज्ञात युवक को जंगल में निर्वस्त्र कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक जंगल के अंदर दो युवक पहले तो अज्ञात युवक को पीटते हैं और बाद में उसे निर्वस्त्र कर फिर उसकी जमकर पिटाई करते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद में लोगों के तमाम सवाल सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग कानून-व्यवस्था बिगड़ने की बात कह रहे हैं. फिलहाल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

Also Read: Hardoi: स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम, अधिकारियों में रही गहमागहमी

हरियावां सीओ संतोष सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों के द्वारा एक अज्ञात युवक की पिटाई की जा रही है. पिटाई करने वाले युवक हारून और लईक पंडरवा किला थाना पिहानी के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है और अज्ञात पीड़ित की भी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जंगल में बर्बरतापूर्ण पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल जरूर उठ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, यह दोनों अपराधी किस्म के शख्स हैं. इनके द्वारा अज्ञात युवक की बहुत बुरी तरीके से पिटाई की जा रही है. वीडियो में बर्बरता पूर्ण पिटाई की घटना सामने आने के बाद में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीटने वाले युवक की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow