Hardoi : धोखाधड़ी के मामले में इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

27 जून 2024 को आफाक खाँ, मोहल्ला बाजार, थाना पाली, हरदोई के निवासी, ने पाली थाने में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, विमल कुमार, सूरज कुमार का बेटा,

Sep 17, 2025 - 22:35
 0  15
Hardoi : धोखाधड़ी के मामले में इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
धोखाधड़ी के मामले में इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

हरदोई : पाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे इनामिया अभियुक्त विमल कुमार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 294/24 के तहत की गई, जिसमें विमल कुमार पर धारा 420, 467, 468, और 471 भादवि के तहत आरोप दर्ज हैं।

27 जून 2024 को आफाक खाँ, मोहल्ला बाजार, थाना पाली, हरदोई के निवासी, ने पाली थाने में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, विमल कुमार, सूरज कुमार का बेटा, और नांदखेड़ा गांव, थाना पाली, हरदोई का निवासी, ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन का बैनामा कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे पैसे ले लिए। इस शिकायत के आधार पर पाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक, हरदोई ने विमल कुमार की गिरफ्तारी के लिए 1000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विमल कुमार को नांदखेड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया। मामले में अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

विमल कुमार का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें 1998 में धारा 308, 323, 504 भादवि और 3(1)द एससी/एसटी एक्ट, 2007 में धारा 307 और 324 भादवि, 2011 में धारा 325, 323, 504, 506 भादवि, और वर्तमान मुकदमा शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक मानसिंह, कांस्टेबल तेजवीर सिंह और कांस्टेबल शुभम अहलावत शामिल थे।

Also Click : Deoband : देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग में चोरों ने बुजुर्ग दंपती पर लाठी-डंडों से हमला किया, आभूषण और नकदी चुराई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow